भुड़कुड़ा गांव में महिला ने लगाई फांसी

Prakash Prabhaw News
भुड़कुड़ा गांव में महिला ने लगाई फांसी , पुलिस जांच में जुटी।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव में एक महिला ने छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतका का नाम सोनम पत्नी राम करन उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी भुड़कुड़ा थाना महमूदाबाद सीतापुर बताया गया। सोनम का एक 11 माह का बेटा सत्यम भी हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतका सात माह की गर्भवती महिला भी थी। जिसकी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि कमरे की छत में लगे कुंडे से महिला ने फांसी लगा ली थी। कमरे में छत के कुंडे में महिला का लटकता हुआ शव मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पी एम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। और मृतका के परिजनों के द्वारा दिये जाने वाले प्रार्थना पत्र के अनुसार जांच पड़ताल कर आगे की उचित कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट धीरज नाग सीतापुर
Comments