भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं को पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित

Prakash Prabhaw News
भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं को पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज लखनऊ । भाजपा युवा मोर्चा ने सफाई कर्मियों, डॉक्टर, पुलिस कर्मियों, बिजली विभाग के कर्मचारियों का सेनेटाइजर, मास्क और गमछा भेट कर पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण लोधी ने कहा कि कोरोना महामारी में जिस प्रकार देश का हर युवा बढ़ चढ़कर सेवा कार्य कर रहा है, उससे ये साबित हो गया है कि देश जल्द ही कोरोना महामारी से मुक्त हो जाएगा।
मोहनलालगंज कम्युनिटी किचन सेंटर में आयोजन के दौरान युवा मोर्चा अवध क्षेत्र अध्यक्ष विकास सिंह ,मंडल अध्यक्ष आदित्य गुप्ता ,महामंत्री धीरू पांडेय आदि ने पुलिस ,डॉक्टर ,बिजली कर्मियों,सफाई कर्मियों को सैनिटाइजर व मास्क देकर सम्मानित किया तथा पंचायत मऊ के रोजगार सेवक विनीत कुमार मिश्रा को भी अंगवस्त्र , मास्क , सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया ।
जिलाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने युवा मोर्चा द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंद्रा रावत, महामंत्री राम लाल वर्मा, मीडिया प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, आशीष मिश्रा, ऋषभ द्विवेदी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदित्य गुप्ता, उपाध्यक्ष सनी पांडेय, चंकी पांडेय सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Comments