दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप, भाई ने लगाई न्याय की गुहार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 February, 2022 19:11
- 472

प्रतापगढ
03.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप, भाई ने लगाई न्याय की गुहार
प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के मकईपुर गांव में दहेज न मिलने पर हत्या का मामला सामने आया है। जहां 26 जनवरी, 2022 को रेखा के ससुराल वालों ने उसके भाई के पास फोन करके बताया कि रेखा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। रेखा के मायके वालों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने दहेज के लालच में उसकी हत्या कर दी। न्याय की आस में मृतका का भाई और परिजन अब अन्तू थाने के चक्कर लगा रहे है। दहेज में बाइक न मिलने पर महिला की हत्या करने का आरोप भाई द्वारा लगाया जा रहा है।मृतका
रेखा के माता पिता बचपन में गुजर गए थे जिसके बाद उसका पालन पोषण मानधाता थाने के पवारपुर गांव में ननिहाल वालों ने किया। ननिहाल वालों ने 8 जनवरी, 2017 को रेखा की शादी मकईपुर निवासी राजू के साथ बड़ी धूम धाम से की, शादी के वक्त राजू के पिता स्व. राम मनोहर ने मोटरसाइकिल की मांग की जिस पर रेखा के मामा ने किसी तरह उनको मना कर बाद में मोटरसाइकिल देने का वादा किया।विवाह के बाद आए दिन ससुराल वाले रेखा को मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित किया करते थे। 25 जनवरी, 2022 की शाम को रेखा ने अपने मामा अशोक कुमार भगत से फोन करके बताया कि जेठ काशीराम और परिवार के लोग मिलकर मुझे मारते पीटते हैं, मैंने अभी तक आप लोगों को कुछ नहीं बताया था। रेखा के मामा ने फोन पर रेखा के पति राजू को समझाया और कहा कि मैं नागपुर से घर आ रहा हूं तो बैठकर बात करेंगे जिसके बाद राजू फोन पर ही गाली गलौज करने लगा।मृतका रेखा का एक 4 साल का लड़का भी है।26 जनवरी की सुबह 7 बजे रेखा के भाई पवन कुमार के पास फोन आया कि उसकी बहन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। घर वालों के पंहुचने से पहले ससुराल वालों ने रेखा का अंतिमसंस्कार कर दिया था। भाई पवन कुमार और परिजनों का कहना है कि रेखा की हत्या राजू और उसके परिवार वालों ने मिलकर किया है। रेखा के परिवार वाले अब न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहे हैं।परन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Comments