सातवें दिन भागवत कथा सुनने को उमड़ा जनसैलाब
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 March, 2021 19:44
- 405

प्रतापगढ़
07.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सातवें दिन भागवत कथा सुनने उमड़ा जनसैलाब
प्रतापगढ जनपद के बिहार ब्लॉक के रामगढ़ बनोही में भागवत कथा का आयोजन रामेश्वर प्रसाद मिश्रा (दरोगा जी) ने दिनांक 1-3-2021 को अपने निज निवास रामगढ़ बनोही में महाराज पंडित आनन्द जी महाराज (मथुरा)के मुखरबिन्दु से चल रही भागवत कथा में बढ़ चढ़ कर दरोगा के तीनों बेटे रामू,श्यामू,संजय ने बढ़ चढ़ कर कथा सुन रहे जनसैलाब को श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हुए कथा वाचक के स्वर महाराज पंडित आनंद जी महाराज के मुखर बिंदु से लीन हो चुके।
Comments