बहू ने सास, ससुर व ननद पर जान से मारने का लगाया आरोप

Prakash Prabhaw News
मोहनलालगंज लखनऊ
बहू ने सास, ससुर व ननद पर जान से मारने का लगाया आरोप
मोहनलालगंज लखनऊ पीजीआई थाना अंतर्गत रहने वाली महिला ने मारपीट कर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप सास ससुर और ननद पर लगाया है। पीजीआई थाना क्षेत्र हैबत मऊ मवईया निवासी सोनू की पत्नी जानकी ने पीजीआई थाने पर दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि 24 जुलाई को आंगन में पानी पड़ा था।
तभी सास शीतला ने आरोप लगाया कि जानकी यह पानी आंगन में क्यों भर दिया मैंने कहा मां मैंने नहीं छोड़ा बस इतना कहते ही सास ने मेरे बाल पकड़कर मारना शुरू कर दिया,सास, ननंद अंजू व रेनू ने जमकर लात घूसो से मुझे पीट दिया और मेरे गालों पर नाखूनों से नोच लिया जिससे खून निकल रहा था और मेरे पेट पर लात मार दी धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें मार कर आंगन में गाड़ देंगे चाहे 20 लाख रुपए लग जाए।
इस घटना की सूचना लेकर भुक्तभोगी महिला ने एसजीपीजीआई थाने से गुहार लगाई है कि ससुर रामबिलास, सास और ननद पर उचित कार्रवाई की जाए जिससे जानमाल की सुरक्षा हो सके नहीं तो मेरे साथ किसी भी समय कोई घटना घट सकती है ।घटना के दिन पति सोनू मजदूरी करने गया था ।
Comments