भू माफियाओं ने जबरन तोड़ा मकान, पीड़ित ने पुलिस से की लिखित शिकायत

भू माफियाओं ने जबरन तोड़ा मकान, पीड़ित ने पुलिस से की लिखित शिकायत

भू माफियाओं ने जबरन तोड़ा मकान, पीड़ित ने पुलिस से की लिखित शिकायत

पी पी एन न्यूज

कमलेन्द्र सिंह


बिन्दकी/ फतेहपुर 

जिला प्रशासन व पुलिस की निष्क्रियता व मिलीभगत की बदौलत जिले में भू माफियाओं के हौशले इस कदर बुलन्द हैं। कि वो प्रशासनिक मशीनरी व सफेद पोशों की मदद से आये दिन किसी ना किसी की जमीन व मकान में जबरन कब्जा करते रहते हैं।

ऐसा ही एक मामला बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के साई गाँव निवासी शिवराजपुर रोड का प्रकाश में आया। जहाँ एक विवादित मकान में मुकद्दमा विचाराधीन होने के बावजूद भी असलहों से लैश दबंगो ने जबरन कब्जा करने की नीयत से जे सी बी मशीन से पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया। पीड़ित मकान मालिक ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र के माध्यम से कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर मौहार निवासी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी पुत्र नर्वदा प्रसाद तिवारी ने बताया कि उनका एक मकान सांई गाँव  शिवराजपुर में गाटा संख्या 227 पर बना है। जिसमें स्वामित्व को लेकर मुकद्दमा भी विचाराधीन है।

इसके बावजूद भी मुकद्दमे के प्रतिवादी साझीदार मनोज कुमार गुप्ता पुत्र हनुमानदास गुप्ता निवासी आन्नदपुरम कालोनी हरिहरगंज फतेहपुर निवासी अपने साथियों राजेन्द्र सिंह उर्फ लालू सिंह, पुत्र यशवंत सिंह व ज्ञानेन्द्र सिंह पुत्र राम प्रकाश सिंह निवासी हरसिंहपुर कल्याणपुर के साथ असलहों से लैश होकर बीती  गुरुवार की रात  जेसीबी मशीन की सहायता से दबंगई पूर्वक पूरे मकान को ध्वस्त करा दिया। जिससे मकान के अंदर रखा कीमती सामान भी मलबे में तब्दील हो गया।

पड़ोसियों द्वारा जानकारी मिलने पर जब भुक्तभोगी पहुँचा तो आरोपियों ने ना सिर्फ भुक्तभोगी के साथ अभद्रता बल्कि जान माल की धमकी देते हुए मकान में लगा टीवी समेत कीमती उपकरण, व बर्तन जबरन उठा ले गये।

इस दौरान पीड़ित ने स्थानीय पुलिस व एक सत्ता पक्षीय नेता पर  पर आरोपियों से साँठगाँठ के भी आरोप लगाए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *