भीड़ - झुंड को रोकने के लिये पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

prakash prabhaw news
निगोहां, लखनऊ।
भीड़ - झुंड को रोकने के लिये पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
निगोहा के उतरावा गांव में फ्लैग मार्च किया। गांव की गलियों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए जागरूक करते हुए घरों से न निकलने के लिए सचेत किया गया। लोगो को सोशल डिस्टिंग के पालन करने की बात कही।
निगोहा इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि रविवार को वह अपनी पुलिस टीम के साथ उतरांवा गांव समेत उनके मजरों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
जिसका उद्देश्य गांव में लगातार भीड़ जुटने झुंड लगाकर खड़े रहने की शिकायत मिलने पर फ्लैग मार्च निकालकर सभी को जागरूक करने के साथ लॉक डाउन का पालन करने झुंड लगा कर ना खड़े रहने , समेत मास्क पहनने की हिदायत दी गई।
Comments