बिगड़ैल सिपाही ने खाकी वर्दी को किया शर्मसार,

बिगड़ैल सिपाही ने खाकी वर्दी को किया शर्मसार,

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। जून 04, 2020



रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)



प्राथमिकी दर्ज कराने गई पीड़ित महिला को सिपाही ने पीटा, दिखाई वर्दी की गुंडा गर्दी



बिगड़ैल सिपाही ने खाकी वर्दी को किया शर्मसार, नहीं रहा अधिकारियों का खौफ


कौशाम्बी। एक बार फिर से पुलिस महकमा को शर्मसार करने वाली घटना सामने निकलकर आ रही है। प्राथमिकी दर्ज कराने गई पीड़ित महिला को चौकी में तैनात सिपाही के द्वारा पीटने में जरा भी संकोच नहीं किया गया आखिर क्यों किसी ने आवेशित सिपाही को रोकने के लिए साहस नहीं जुटा पाए यह जांच का विषय है।

पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराने गई पीड़ित महिला व उसके पति को चौकी में तैनात ड्राइवर के पद पर अरुण कुमार सिंह आवेश में आकर अनुशासनहीनता का जबरजस्त प्रदर्शन करते हुए पीड़ित महिला व उसके पति को सरेराह लात घूसों से जमकर पीट दिया है।

बिगड़ैल सिपाही की हरकत देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई यहां तक कि पैरों में पहनी हुई चप्पल मारने के लिए बिगड़ैल सिपाही ने उतार लिए आवेशित सिपाही को रोकने के लिए किसी ने साहस नहीं जुटा पाई वहीं बीच बचाव करने गए हेड मुहर्रिर शिवकुमार शर्मा के बाएं अंगूठे में चोटें आई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिससे आलाधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संगीता देवी पत्नी गणेश पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली गांव में ब्याही है जिसका मायका पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में है मंगलवार के दिन संगीता देवी के मायका में किसी की मृत्यु हो जाने पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गई थी संगीता देवी का किसी बात को लेकर उसकी माता सीता देवी से विवाद हो गया इसी विवाद को लेकर पीड़ित संगीता देवी सल्लाहपुर चौकी प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंच गई जहां पर चौकी में तैनात बिना वर्दी के सिपाही ने पीड़ितों को लात - घूसों से जमकर पीट दिया है।

अब यहां देखना यह है कि बिगड़ैल सिपाही के कारनामें को संज्ञान में लेकर आलाधिकारी सिपाही को निलंबित करके अनुशासन का पाठ पढ़ाएंगे कि एक भारतीय नारी का सम्मान कैसे किया जाता है या बिगड़ैल सिपाही के किए पर ऐसे ही छोड़ जिया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *