बेटियों को बेटों से कम न समझें--जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 January, 2021 17:52
- 658

प्रतापगढ
24.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बेटियों को बेटों से कम न समझें -जिलाधिकारी
आज अफीम कोठी में जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने चाइल्ड लाइन 1098 व महिला कल्याण विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि पी सी पी एन डी टी एक्ट के तहत गर्भ में लिंग की की जांच कराना कानूनी अपराध है जिसके तहत लिंग चयन व किसी प्रकार की विज्ञापन देने पर 3 वर्ष तक की कैद तथा ₹50हजार का जुर्माना का प्रावधान है तथा दूसरी बार या अपराध करने पर जुर्माना दोगुना हो जाएगा तथा दोषी चिकित्सक का पंजीयन भी निरस्त करने का प्रावधान है इसके उपरांत चाइल्डलाइन यह जागरूकता गाड़ी प्रतापगढ़ पूरे शहर में घुमाया गया जिसमें भगवा चुंगी, रेलवे स्टेशन, गाजी चौराहा, घंटाघर चौक होकर सदर मोड़ अजीत नगर आदि स्थानों पर रैली वाहनों को घुमाकर लोगों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया गया । जिससे बेटियों को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जा सके। और गिरते लिंगानुपात को रोका जा सके साथ ही साथ महिलाओं एवं बेटियों को जागरूक किया जा सके।
रैली के दौरान उन्हें चाइल्ड लाइन 1098, विमेन पावर लाइन 1090, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 स्वास्थ सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा के बारे में बताया गया।
अवसर पर अपर जिलाधिकारी ( वि/रा) सत्रोहन वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, चाइल्डलाइन निदेशक नसीम अंसारी, चाइल्ड लाइन 1098 केंद्र समन्यवक कृष्ण कांत राय, चाइल्ड लाइन 1098 टीम से मेहताब खान, अभय राज, आजाद आलम, सौरभ आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments