व्यापारी नेता की मौत के बाद व्यापार में मां का सहारा बनीं बेटियां ,हो रही है चहुंओर सराहना

व्यापारी नेता की मौत के बाद व्यापार में मां का सहारा बनीं बेटियां ,हो रही है चहुंओर सराहना

प्रतापगढ 

02.06.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

व्यापारी नेता की मौत के बाद व्यापार में मां का सहारा बनी बेटियां, हो रही है चहुंओर सराहना


प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर व्यापार मंडल के 15 वर्षों तक लगातार रहे अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की 2020 में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाने से हुई मौत  के बाद सांगीपुर मध्य बाजार में संचालित उनके लोहे व टेन्ट के व्यवसाय में ग्रहण सा लगने की स्थिति पैदा हो गई। किंतु धैर्य व साहस की प्रतीक उनकी धर्मपत्नी पूनम सिंह ने व्यवसाय को संचालित करते रहने हेतु हिम्मत नहीं छोड़ी। इसमें उनका साथ दिया उनकी दीक्षा एवं लक्ष्मी नाम की दो बेटियों ने।

अब यही  दोनों बेटियां, पिता के व्यवसाय में मां का हाथ बंटाने में महती भूमिका रहीं है। उल्लेखनीय है कि व्यापारी नेता भूपेंद्र सिंह गांधी इंटर कॉलेज सांगीपुर के प्रिंसिपल रहे स्वर्गीय देव नारायण सिंह के पुत्र हैं। भूपेंद्र सिंह को  कोई पुत्र नहीं था। केवल तीन पुत्रियां ऋचा, दीक्षा व लक्ष्मी हैं, जिनमें ऋचा की शादी हो गई है और दीक्षा लखनऊ में मेडिकल की तैयारी कर रही थी तथा लक्ष्मी सांगीपुर में अध्ययनरत है।

स्मृतिशेष भूपेंद्र सिंह एक व्यवहार  कुशल व शालीन व्यक्तित्व के धनी थे और व्यापारियों के दुख सुख में हमेशा उपस्थित रहते थे। जिनके निधन पर सांगीपुर बाजार के व्यापारियों ने दुकानें बंद करके शोक संवेदना व्यक्त की थी।

उनकी धैर्यवान धर्मपत्नी एवं कर्तव्यपरायण दोनों बेटियों की सराहना करते हुए मंगापुर व्यापार मंडल सहित उदयपुर एवं राजापुर के व्यापारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए व्यवसाय की सफलता की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *