बेटियों को भी बेटों की तरह मिले सम्मान--सालिक राम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 November, 2020 18:19
- 524

प्रतापगढ
12.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बेटियों को भी बेटों की तरह मिलें सम्मान- सालिक राम
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी क्षेत्र में राजकीय बालिका इण्टर कालेज जामताली मे चाइल्डलाइन से दोस्ती एंव मिशन शिक्त के अंतर्गत सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार व महिला एंव बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में इस कार्यक्रम सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। चाइल्डलाइन के सेन्टर कोऑर्डिनेटर कृष्ण कांत राय ने कहा कि पुलिस न केवल बालिकाओं के लिए बल्कि प्रत्येक महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी समय पर तत्पर है।राय ने महिलाओं और बच्चों से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1098 ,181, 112,1090,1076 की जानकारी दी इन सेवाओं का बेझिझक उपयोग करने का आह्वान किया और बेटियों को भी बेटों की तरह सम्मान मिलना चाहिए। इसी क्रम में राजकिय इण्टर कालेज के प्राचार्य डा. सालिक राम ने बालिकाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ बालिका कि सुरक्षा के लिए शपथ भी दिलाया एवं वर्तमान समय में संचालित कई सरकारी योजनाओं से बालिकाओं को अवगत कराया ।इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने कहा कि छात्राएं स्वयं की सुरक्षा कर सके और चुप्पी तोड़ कर अपनी समस्याओं को अध्यापक अध्यापिका व अपने अभिभावक के साथ शेयर करें। छात्र छात्राओं को निडर होकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को अपने परिवार व अध्यापकों के साथ मिलकर समाधान करना चाहिए। इस कार्यक्रम में आजाद आलाम, अभय राज, रीना यादव, एंव अध्यापक गण उपस्थित रहे।
Comments