बीएमडब्ल्यू कार लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, हत्या के वारदात को अंजाम देने के लिए लूटी थी कार

बीएमडब्ल्यू कार लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, हत्या के वारदात को अंजाम देने के लिए लूटी थी कार

Crime News Apradh Samachar

PPN NEWS

Noida, 19.07.2021

Report-Vikram Pandey

बीएमडब्ल्यू कार लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, हत्या के वारदात को अंजाम देने के लिए लूटी थी कार


नोएडा के कोतवाली 49 पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास एक बिल्डर से बीएमडब्ल्यू कार लूट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से लूटी हुई बीएमडब्ल्यू कार, हरियाणा के गुरुग्राम  से चोरी की गई i20 कार, लूट कि वारदात  में इस्तेमाल हुई लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। 


पुलिस गिरफ्त में खड़े नितिन, संदीप उर्फ काका और राहुल शातिर किस्म के बदमाश है।  जिन्हें कोतवाली 49 पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान सेक्टर 112 चौराहे पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।  एडीपीसी रणविजय सिंह बताया कि 3 जुलाई को अमनदीप सिंह नाम का बिल्डर अपने दोस्तों से छोड़कर वापस घर जा रहा था, और किसी कारण सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास रुका था, तभी उससे इन बदमाशों ने पिस्टल  दिखा कर उसकी बीएमडब्ल्यू कार लेकर फरार हो गए थे। 


इस मामले की पुलिस तफ्तीश कर रही थी और आरोपियों की पहचान भी हो गई थी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि नितिन ने बताया कि  फिरोजपुर में नामी बदमाश साजन माली से झगड़ा हो गया था,  इसीलिए इन लोगों ने उसकी हत्या की साजिश रची और  हरियाणा के गुरुग्राम से i20 गाड़ी चोरी कर साजन वाली की हत्या के प्रयास किया जाए लेकिन मैं कामयाब नहीं हो पाए थे। 


एडीसीपी ने बताया कि जो गोली साजन माली मारी गई थी उसके पेट के निचले हिस्से में लगी थी वह बच गया था। इस मामले में पंजाब पुलिस की तलाश कर रही थी इस बीच साजन माली ने भी ऐलान किया था कि वह बदला लेगा।  साजन वाली से छुटकारा पाने के लिए ही इन तीनों ने बीएमडब्ल्यू कार की लूट की थी इसके बाद वे साजन माली की हत्या करने के प्रयास में थे इससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *