त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अखाड़े में बच्चों का हो रहा है इस्तेमाल, राज्य चुनाव आयोग बेखबर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अखाड़े में बच्चों का हो रहा है इस्तेमाल, राज्य चुनाव आयोग बेखबर

प्रतापगढ 


15.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अखाड़े में बच्चों का हो रहा इस्तेमाल,राज्य चुनाव आयोग बेख़बर



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण में चुनावी अभियान एवं प्रचार में तेज़ी लाने के लिए प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार 10 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को चुनाव अभियान में शामिल कर चुनावी प्रचार का काम ले रहे हैं।इस ग़ैरक़ानूनी कार्य से राज्य चुनाव आयोग बेख़बर है।कुण्डा तहसील क्षेत्र के बिहार,बाबागंज,कालाकाँकर,कुण्डा इन चारों ब्लॉकों के अधिकतर ग्राम-सभा में बच्चों से नारेबाज़ी,चुनाव चिन्ह पहचान करवाने,पर्चा बटवाने एवं पम्पलेट चस्पा करवाने समेत कई अन्य कार्य लिए जा रहे हैं।इसमें ज़्यादातर बच्चें ग़रीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार के होते हैं,जो लालीपॉप,बिस्किट,नमकीन एवं ठण्ठा (मैंगो फ्रूटी,लीची) का लालच देकर बुलाये जाते हैं।इस कोरोना महामारी में एक ओर जहाँ बच्चों के स्कूल/कॉलेज बन्द चल रहे हैं,वहीं दूसरी ओर बच्चों का चुनावी प्रचार के लिए इस्तेमाल करना बहुत घातक हो सकता है?इस ग़ैरक़ानूनी कार्य से राज्य चुनाव आयोग पूरी तरह बेख़बर है???अब देखना है कि ऐसे ग़ैरजिम्मेदार एवं लापरवाह उम्मीदवारों पर राज्य चुनाव आयोग कार्यवाही करता है कि अनजान ही बना रहता  है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *