लालगंज चौक पर जाम की समस्या ज्यों की त्यों, प्रशासन बेखबर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 January, 2021 17:47
- 540

प्रतापगढ
04.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लालगंज चौक पर जाम की समस्या ज्यों की त्यों, प्रशासन बेखबर
प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत लालगंज में डीएम और एसपी के निर्देशो के बावजूद नगर के चौक पर जाम की समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। चौक एरिया मे व्यापारियो ने भी नेशनल हाइवे के फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है। वहीं डग्गामारी के चलते भी लालगंज प्रतापगढ तथा घुइसरनाथ एवं कालाकांकर रोड पर यातायात रेंगता दिखा करता है। पुलिस दोपहिया वाहनो पर जरूर चाबुक चलाती दिखती है किंतु डग्गामारी पर खाकी जाने क्यों मौन साधे हुए है। इधर स्कूल कालेज भी खुल गये है। ऐसे मे सुबह व शाम छात्र छात्राओ को भी चौक से गुजरने मे रोज कठिनाईयो का सामना करते देखा जा रहा है। डग्गामारी का आलम यह है कि सवारियो को ओवरलोड लेने के चक्कर मे यह वाहन घंटो चौक पर डेरा जमाए रहते है। सबसे ज्यादा समस्या रोडवेज की सरकारी यात्री सेवाओं से है। दिल्ली तथा कानपुर के लिए लालगंज डिपो की यात्री सेवाएं घण्टो चौक क्षेत्र मे प्रतीक्षारत रहा करती है। बावजूद इसके परिवहन निगम का बस स्टैण्ड बनकर तैयार है, यह यात्री सेवाएं वहां नही ठहरा करती। ऐसे मे बस स्टेशन पर भी अगल बगल के व्यापारिक प्रतिष्ठान के लिए वाहन के जमावडे का अवैध अडडा बन गया है। तहसील दिवस मे अधिवक्ताओं ने चौक पर जाम की समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा था। तब जिले के डीएम व एसपी ने एसडीएम तथा सीओ को संयुक्त कार्रवाई के जरिए समस्या के समाधान कराए जाने के कडे निर्देश दिये थे। डीएम व एसपी की हनक एक दो दिन जरूर खाकी मे देखी गई। फिर अब समस्या ज्यों कि त्यों बन खडी हुई है।
Comments