बगैर नियम के दुकान खोले दुकानदारों व बगैर मास्क लगाए घूम रहे बाइक सवारों पर चला प्रशासन का चाबुक

बगैर नियम के दुकान खोले दुकानदारों व बगैर मास्क लगाए घूम रहे बाइक सवारों पर चला प्रशासन का चाबुक

बगैर नियम के दुकान खोले दुकानदारों व बगैर मास्क लगाए घूम रहे बाइक सवारों पर चला प्रशासन का चाबुक


पी पी एन न्यूज

खागा/ फतेहपुर 

वैश्विक महामारी कोविड(19) कोरोना को मद्देनजर रखते हुए उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह व कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने पुलिस फोर्स व नगर पँचायत की संयुक्त टीम के साथ नगर के जीटी रोड, किशनपुर रोड, नौबस्ता रोड, चौक चौराहा, सर्राफा बाजार आदि स्थानों का औचक भृमण कर साप्ताहिक बन्दी व बगैर नियम के  दुकानें खुली पाए जाने पर लगभग आधा दर्जन दुकानों पर पाँच सौ से लेकर पाँच हजार तक का तत्काल जुर्माना कराया।

 उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने दुकानदारों को आइंदा की स्थित में सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की हिदायत भी दी।

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने नगर की प्रमुख सड़कों में बगैर मास्क के घूम रहे लगभग आधा सैकड़ा बाइक सवारों का चालान कर उनसे पाँच पाँच सौ रुपये तत्काल जुर्माना वसूला।

एवम बगैर मास्क के सड़को पर आवागमन कर रहे व्रद्ध एवम निः शक्त जनों को उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने मास्क का वितरण करते हुए। कोरोना से बचाव के उपाय भी सुझाए।

वहीं नवागन्तुक उपजिलाधिकारी के चार्ज लेते ही पूरी पुलिस टीम के साथ नगर भृमण कर इस कदर  व्रहद्र रूप से की जाने वाली आकस्मिक कार्यवाही से नगर के दुकानदारों समेत बगैर मास्क के घूम रहे  बाइक व साइकिल सवारों में हड़कम्प मचा रहा।

जो कि प्रशासनिक कार्यवाही से बचने के लिये शार्ट कट रास्ते खोजते दिखे।

वहीं प्रशानिक अधिकारियों द्वारा नियम विरुद्ध खुली  दुकानों के खिलाफ चलाए गए आकस्मिक धर पकड़ अभियान से नगर के दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल ब्याप्त रहा।

बहुत से दुकानदार तो अधिकारियों के डर से अपनी दुकानें को खुली छोड़कर ही मौके से फरार हो गये।

इसी प्रकार उपजिलाधिकारी श्री सिंह ने हथगाँव कस्बे में भी पुलिस टीम व नगर पंचायत की संयुक्त टीम के साथ साप्ताहिक बन्दी व बगैर नियम के खुली कई दुकानों के खिलाफ  कार्यवाही करते हुए दुकानदारों से पाँच हजार रुपये जुर्माना वसुलवाया व बिना मास्क लगाए सड़को में फर्राटा भर रहे वाहन चालकों का  चालान करवा पाँच पाँच सौ रुपये का तत्काल समन शुल्क भरवाया।

 इस सम्बंध में जब उपजिलाधिकारी प्रह्लाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है। किसी को भी आम जन मानस  की जान जोखिम में डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

ये अभियान अनवरत रूप से चलाया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *