07 पशु तस्कर गिरफ्तार, 03 वाहनों में क्रूरता पूर्वक लदे 20 गोवंश बरामद
प्रतापगढ
04.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
07 पशु तस्कर गिरफ्तार, 03 वाहनों में क्रूरतापूर्वक लदे 20 गोवंश बरामद
प्रतापगढ जनपद के थाना अंतू से उ0नि0 रोहित कुमार यादव मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के गजराही मोड़ के पास से 03 चार पहिया वाहन (01 पीकप व 02 मैजिक ढाला) से 20 राशि गोवंशों को वध हेतु ले जाते समय 07 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग इन गोवंशों को वध हेतु ले जा रहे थे, इन गोवंशों के साथ हम लोग कुछ दुधारू गाय रखते हैं जिससे कोई शक न कर सके। हम इन गोवंशों को कोड़िहार बाजार प्रयागाराज ले जा रहे थे, वहां पर हम लोगो के व्यापारी फिक्स रहते हैं वे इन्हे बिहार होते हुए बंगाल ले जाते हैं। इस संबंध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 77/2022 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. मो0 गुलजार पुत्र मो0 शरीफ निवासी जैतीपुर कठार, थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़।02. कलामुद्दीन पुत्र मो0 शरीफ निवासी जैतीपुर कठार, थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़।03. सईद अहमद उर्फ मुन्ने पुत्र सद्दीक निवासी जैतीपुर कठार, थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़।04. जावेद अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी जैतीपुर कठार, थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़।05. आजाद पुत्र इस्लाम निवासी उपाध्यायपुर थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़।06. राम प्रवेश सरोज पुत्र राम सजीवन सरोज निवासी सेतापुर थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़।07. राहुल कोरी पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी दादूपुर दौलत थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01. 20 राशि गोवंश02. एक पिकप नम्बर यूपी 72 एटी 083703. दो मैजिक ढाला नम्बर यूपी 72 एटी 4652 व यूपी 72 एटी 8317।पुलिस टीम-उ0नि0 रोहित कुमार यादव मय टीम थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़।

Comments