सड़क किनारे खड़ी ट्रक पर लदी किंगफिशर बियर की 55 पेटी उड़ा ले गए अज्ञात चोर

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
सड़क किनारे खड़ी ट्रक पर लदी किंगफिशर बियर की 55 पेटी उड़ा ले गए अज्ञात चोर
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव स्थित महाराणा इंस्टीट्यूट के सामने खड़ी ट्रक से किंगफिशर बियर की 55 पेटी बियर आयशर गाड़ी से आए बेखौफ अज्ञात चोर चुरा कर चलते बने और ट्रक चालक सोता रह गया। चोरी की घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मोहनलालगंज पुलिस ने चालक की लिखित शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि हापुड़ जिले के थाना बहादुर गढ़ के गांव बेहल निवासी ट्रक चालक मिन्टू कुमार पुत्र चमन चौधरी ने मोहनलालगंज पुलिस को लिखित सूचना दी कि वह बीते दो अगस्त 22 को ट्रांसपोर्ट गोयल रोड कैरियर प्राइवेट लिमिटेड के जीएफआर नंबर 1007316 व 1007315 से यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड, जी.टी.रोड छपरौला जिला गाजियाबाद से अपने 22 फुटी एस.एम.एल स्वराज माजदा 14 एफ.टी. 9473 में किंगफिशर बियर के कुल 600 पेटी माल लोड कर मानिक गुप्ता ओ.एम.जी. ट्रेलर्स कटरा गौरीगंज जिला अमेठी के लिए जा चला था। इसी क्रम में बीते गुरुवार की देर रात करीब दो बजे महाराणा इंस्टीट्यूट गौरा, मोहनलालगंज के पास रात्रि विश्राम व सोने के लिए रूका था। इसी बीच मौका पाकर कुछ अज्ञात चोर ट्रक में लदी पेटियों में से 55 पेटी बियर चोरी कर ले गए। अहले सुबह जब उक्त चालक उठा तो देखा सामान चोरी हो चुका था यह देख ट्रक चालक हक्का-बक्का रह गया। तत्पश्चात चालक मिन्टू ने पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा कि दो व्यक्ति आयशर 14 फुटी फोर व्हीलर लेकर आए और ट्रक से माल चोरी करके रायबरेली मार्ग की तरफ भाग गए और 4 मिनट बाद उपरोक्त आयशर गाड़ी कट मार्ग से घुमाकर वापस लखनऊ मार्ग की ओर लेकर चले गए। जिसकी वजह से उसे अत्यधिक क्षति हुई है। ट्रक चालक की सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments