श्राद्ध में विषाक्त भोजन खाने से दर्जनों लोग हुए बीमार

श्राद्ध में विषाक्त भोजन खाने से दर्जनों लोग हुए बीमार

प्रतापगढ़



15.03.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



श्राद्ध में विषाक्त भोजन खाने से दर्जनों लोग हुए बीमार


 


प्रतापगढ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र में श्राद्ध कार्यक्रम में गांव के लोगों द्वारा विषाक्त भोजन करने से 25 से 30 लोग बीमार हो गये जिन्हें परिजन इलाज के लिए सीएचसी ले गये । जबकि दर्जनों लोगों ने प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज कराया ।कंधई थाना क्षेत्र के विविया करनपुर गांव में सोमवार की रात रामकेवल तिवारी की मां का श्राद्ध कार्यक्रम था । जिसमें गांव के सैकड़ों लोगों को आमंत्रित किया गया था । रात 8:00 बजे भोजन करने के बाद घर पहुंचे कई लोगों को अचानक उल्टी दस्त होने लगी । एक साथ कई लोगों के बीमार होने की जानकारी होते ही गांव में हडकम्प मच गया। आनन-फानन में गांव में पहुंची 108 एंबुलेंस से सभी बीमार लोगों के परिजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम ले गये। जहां पहुंचकर तूफान सिंह (24), अभय शुक्ला (18), सुमित तिवारी (13), डुग्गू (6), आदित्य शुक्ला (12), अंशुमान शुक्ला (16), एकलव्य शुक्ला (12) ने अपना इलाज कराया । ग्रामीणों ने बताया कि इसके अलावा दर्जनों लोग से ज्यादा रात में ही दीवानगंज बाजार स्थित प्राइवेट चिकित्सकों के यहां जाकर अपना इलाज कराया ।बाबा बेलखरनाथ धाम के अधीक्षक आरिफ हुसैन ने बताया कि खाने के किसी पदार्थ के खराब होने के कारण वह विषाक्त हो गया था जिसके चलते सभी लोग बीमार हुए थे । सीएचसी पहुंचे सभी लोगों का इलाज करा कर घर भेज दिया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *