चौकी प्रभारी पर जातिवाद का आरोप बेबुनियाद
प्रतापगढ
05.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चौकी प्रभारी पर जातिवाद का आरोप बेबुनियाद
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मनगढ़ पुलिस चौकी के कर्मठ और इमानदार छवि के चौकी प्रभारी विनीत उपाध्याय पर कुछ लोगों द्वारा जातिवादी मानसिकता का आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों हुए चर्चित सचिन हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर लगातार एडीजी प्रयागराज की टीम व प्रयागराज जनपद के थाना नवाबगंज की पुलिस टीम दबिश दे रही है, मुख्य आरोपी अपने घर में तोड़फोड़ करने का आरोप मनगढ़ चौकी प्रभारी पर जातिवाद की मानसिकता से घर को छति पहुंचाए जाने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर चौकी प्रभारी का कहना है कि मैंने इसमें कोई भी ऐसी कार्यवाही नहीं की है न हीं मेरा इनके घर में तोड़फोड़ में कोई हाथ है मेरी उनसे कोई व्यक्तिगत रूप से दुश्मनी नहीं है मैंने जहां भी मौका मिला सिर्फ अपना फर्ज निभाया है।उन्होनें कहा कि पुलिस को जातिवाद से कोई मतलब नहीं होता,पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है।हत्याकांड में आरोपी बनाए लोग पहले से ही एक मुकदमे में कुण्डा कोतवाली से वांछित हैं।और दबिश के दौरान दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे जिसमें तमाम जाति के लोग थे।ऐसे में जातिवाद का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है,जिसमें महज बदनाम करने के अलावा कुछ भी सत्यता नहीं है।

Comments