गैस एजेंसी के डिलिवरी वाहन को लूट का प्रयास करने के मामले में नामजद तीन आरोपियों में दो आरोपी गिरफ्तार ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 July, 2020 18:57
- 950

प्रतापगढ़
29. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
गैस एजेंसी के डिलिवरी वाहन को लूट का प्रयास करने के मामले में नामजद तीन आरोपियों मे दो आरोपी गिरफ्तार।
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के शमशेर गंज बाजार से शिवम् गैस एजेंसी की गाड़ी 26 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे गैस सप्लाई करके लौट रही थी तभी बनकटी के पास एक बाइक पर 3 लोग सवार आए और गाड़ी रोकने का प्रयास किया जब ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोका तो उसके ऊपर एक फायर भी किया ,लेकिन चालक ओम प्रकाश मिश्रा दिलेरी दिखाते हुए गाड़ी को तेज रफ्तार में लेकर भागा ।
उसके बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा किया लेकिन वह गाड़ी लेकर बढ़नी मोड़ पर पहुंचा जहां पर पुलिस पिकेट मौजूद थी। पुलिस को देख कर युवक बाइक लेकर शमेसरगंज की तरफ भाग निकले। जेठवारा पुलिस आरोपियों की तलाश मैं जुटी थी की शमशेर गंज के पास फूलपुर गांव के पास गाड़ी का तेल खत्म होने पर युवक गाड़ी छोड़कर भाग निकले मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश करने मे जुटी थी ।
शिवम गैस एजेंसी की गाड़ी के ड्राइवर के साथ मौजूद ओम प्रकाश मिश्र पुत्र रक्षिका प्रसाद मिश्र निवासी सगरा थाना कोतवाली प्रतापगढ़ की तहरीर पर अरमान इरफान जावेद पिता का नाम अज्ञात व पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी की 29 जुलाई को सुबह 6:00 बजे एसआई कौशल पति अपने हमराही ओं के साथ थाने पर मौजूद थे।
तभी मुखबिर खास ने सूचना दिया की शिवम गैस एजेंसी की गाड़ी पर लूट का प्रयास करने के दो नामजद आरोपी शमशेर गंज के बगल फूलपुर गांव के बाद में मौजूद हैं। अगर समय से पहुंच जाएं तो दोनों आरोपी पकड़े जा सकते हैं मुखबिर की सूचना मिलते ही एसआई कौशल पति अपने हमराहीयों के साथ मुखविर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो मुखबिर ने दो से इशारा कर के बताया युवकों के पास पहुंचे पुलिस को देख युवक भागने लगे ।
तभी पुलिस ने दौड़ा कर दोनों युवक को पकड़ लिया पकड़ा गया युवक इरफान पुत्र सैज्जुद्दीन निवासी सिंधौर थाना जेठवारा के पास से एक आदत 315 बहुत तमंचा एक आदत जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया पकड़ा गया दूसरा युवक जावेद पुत्र मो. अली निवासी चमरूपुर शुक्लान थाना जेठवारा के पास से घटना में प्रयुक्त बजाज डिस्कवर बाइक बरामद की गई ।
दोनों युवकों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल किया पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय मैं पेश किया गया।
Comments