विकास खंड परिसर में समीक्षा बैठक में मनरेगा के श्रम बजट धीमी रफ्तार देख भड़के बीडीओ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 December, 2020 17:29
- 470

प्रतापगढ
10.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विकासखण्ड परिसर में समीक्षा बैठक में मनरेगा के श्रम बजट की धीमी रफ्तार देख भड़के बीडीओ
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज विकासखण्ड में बुधवार की शाम बीडीओ मुनौवर खॉन की अध्यक्षता मे रोजगार सेवको की बैठक सम्पन्न हुई। इसमे मनरेगा परियोजना समेत विभिन्न विकास कार्यो की ग्राम पंचायत स्तर पर समीक्षा की गई। बैठक मे बीडीओ ने रोजगार सेवको से मनरेगा योजनान्तर्गत श्रम बजट के बारे मे ग्राम पंचायत स्तर पर प्रगति खंगाली। इसमे कई ग्राम पंचायतो मे मनरेगा की गति सुस्त दिखी। समीक्षा बैठक मे श्रम बजट पूरा नही होने पर बीडीओ मुनौवर खॉन आपा खो बैठे और साथ रोजगार सेवको को नोटिस देते हुए सप्ताह भर के भीतर श्रम बजट पूरा नही किया गया तो कडी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान मधुकरपुर, मादीपुर, पूरे बंशी, रंगौली, रायपुर तियांई, सराय जगत सिंह, समापुर मे मनरेगा योजना के तहत श्रम बजट मे तमाम खामियां देखने को मिलीं। बैठक मे सामने आया कि कई ग्राम पंचायतो मे मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान पचास प्रतिशत से कम मजदूरों का श्रम बजट तैयार हो सका था। इस पर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए रोजगार सेवको को कडी फटकार लगाई। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ मुनौवर खान ने कहा कि ग्राम पंचायतो मे शासन की ओर से संचालित विकास योजनाओ को लोगों तक पहंुचाने मे लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि साप्ताहिक बैठक मे योजनाओ की समीक्षा कर लापरवाह कर्मचारियो व रोजगार सेवको के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ द्वारा सात रोजगार सेवको के विरूद्ध कार्रवाई करने पर हडकंप मचा रहा । इस मौके पर सभी सहायक खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद रहे।
Comments