खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सदर में अनुपस्थित 08 कार्मिकों के एक दिन के वेतन पर जिलाधिकारी ने लगायी रोक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 September, 2020 19:00
- 600

प्रतापगढ़
03. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सदर में अनुपस्थित 08 कार्मिकों के एक दिन के वेतन पर जिलाधिकारी ने लगायी रोक ----------------
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज कोविड एल-1 हास्पिटल सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सदर का निरीक्षण किया। कोविड एल-1 हास्पिटल सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से भर्ती मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कोविड हास्पिटल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली और पूछा कि अस्पताल में भोजन, दवायें, साफ-सफाई, समय-समय पर डाक्टरों द्वारा चेकअप एवं अन्य सुविधाओं प्राप्त हो रही है कि नही तो मरीजों द्वारा बताया गया कि सभी सुविधायें समय-समय से प्राप्त हो रही है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड हास्पिटल में भर्ती मरीजों के देख-रेख, खान-पान, दवा वितरण आदि के सम्बन्ध में नियमित निगरानी करते रहे, यदि मरीजों के द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत की जाती है तो उसका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये, भर्ती मरीजों की देख-रेख में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरती जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सदर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो मौके पर कनिष्ठ लिपिक अनीता सिंह, एपीओ मनरेगा कृष्ण मिश्र तथा तकनीकी सहायकों में वृजेन्द्र प्रताप सिंह, राजकुमार निर्भय, समर बहादुर सिंह, दिनेश चन्द्र तिवारी, विष्णुशंकर पाण्डेय व विजय प्रताप सिंह अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्मिकों के एक दिन के वेतन पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने आलमारियों में रखे फाइलों के रख-रखाव का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य भी उपस्थित रहे।
Comments