प्रतापगढ़ के बहुचर्चित इंस्पेक्टर विनोद यादव किये गये कार्यमुक्त, भेजे गये कौशाम्बी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 August, 2020 11:09
- 1465

प्रतापगढ़
26. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ के बहुचर्चित इंस्पेक्टर विनोद यादव किए गये कार्यमुक्त, भेजे गये कौेशाम्बी ।
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई इलाके में लगातार बढ़ रहा था अपराध आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलवार को फूटा था गुस्सा, ब्राह्मणों को सामूहिक रूप से गाली देने के मामले में विवादित दरोगा विनोद यादव का गैर जनपद कौशाम्बी जिले में हुआ स्थानांतरण, जेठवारा थाना प्रभारी के पद पर तैनाती के दौरान ब्राह्मणों को गाली देने का ऑडिओ सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल,, वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए गाली बाज इंस्पेक्टर को तत्कालीन एसपी अभिषेक सिंह किये थे लाइन हाजिर की कार्रवाई। 3 महीने के अंदर पूर्व कप्तान रह चुके अभिषेक सिंह जाने से एक दिन पूर्व ही विनोद यादव को दिया था कंधई थाने का चार्ज,जिस पर जिले भर से उठी थी उन्हें हटाने की मांग, राष्ट्रीय ब्राम्हण एकता के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने उच्च अधिकारियों से गाली बाज इंस्पेक्टर को हटाने का किया था मांग, जिले के सम्मानित पत्रकारों ने प्रमुखता से लिखी थी खबर।
Comments