ब्राजील ब्रांड के नट्स का विक्रय न करें, यदि ब्रांड के नट्स पाये जायें तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को सूचित करें।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 September, 2020 19:20
- 663

प्रतापगढ़
04. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
ब्राजील ब्राण्ड के नट्स का विक्रय कारोबारकर्ता न करें, यदि ब्राण्ड के नट्स पाये जाये तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को सूचित करें
-------------------
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अवगत कराया है कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा अन्तर्राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण नेटवर्क द्वारा चेतावनी जारी की गयी है कि ब्राजील से आयात प्रोडक्ट ब्राजील नट्स (ईट नेचुरल एवं हेमा ब्राण्ड) साल्मोनेला जीवाणु से संदूषित पाये गये है जो मानव स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ ने इस नट्स की विक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है जिसके अनुपालन में जनपद प्रतापगढ़ के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि इस ब्राण्ड के नट्स का मानव उपभोग के लिये विक्रय न करें, ताकि इन ब्राण्ड के नट्स का आमजनमानस द्वारा उपभोग करने से रोका जा सके। उन्होने खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया है कि यदि किसी खाद्य कारोबारकर्ता के पास इस ब्राण्ड के नट्स है तो मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोबाइल नम्बर 9454468702 पर सूचित करें ताकि इनकी जांच हो सके।
Comments