जिलाधिकारी की रोक के बावज़ूद बाबा गंज ब्लाक में कर दिया गया करोड़ों का भुगतान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 August, 2020 09:25
- 772

प्रतापगढ़
29. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी की रोक के बावजूद बाबागंज ब्लाक मे कर दिया गया करोड़ो का भुगतान
----------------------------------
जिलाधिकारी पर भारी पड़ रहे हैं बाबा गंज ब्लाक के कर्मचारी।जिलाधिकारी के रोक के बावजूद किया गया करोड़ो का भुगतान। जिलाधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा 11 जुलाई को दिये गये आदेश में सभी विकास खंडों में सभी प्रकार के भुगतान पर अगली सूचना तक रोक लगा दी गयी थी। लेकिन बाबागंज ब्लाक कर्मिओं पर नही हुआ कोई असर कर दिया गया भुगतान।जिलाधिकारी की रोक के बावजूद 11 जुलाई से 13 अगस्त के बीच विभिन्न मदों मे करीब 2.81 करोड़ रुपये का भुगतान कर देने की खबर सूत्रों से आ रही है।रोक के बावजूद भुगतान पर चर्चाओं का बाजार गर्म। डीपीआरओ का बयान, यदि हुआ है भुगतान यो ब्लाक कर्मिओं के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही। बड़ा सवाल की आखिर जिलाधिकारी के आदेश के विपरीत कैसे हुआ भुगतान और क्या अब डीएम साहब अपने आदेशों की धज्जी उडाने वालों पर कसेंगे लगाम या पहले की तरह सब ऐसे ही निपट जायेगा।
Comments