बीबीएफजी द्वारा बेसहारा बच्चों को दिया गया होली का उपहार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 March, 2022 20:37
- 497

प्रतापगढ
20.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बीबीएफजी द्वारा बेसहारा बच्चों को दिया गया होली का उपहार
प्रतापगढ़। जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में मदद कर रहे बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी की तरफ से रविवार को जगेसरगंज के हतसारा गांव में एक ही परिवार के पांच बेसहारा भाई बहनों को होली के उपहार में बैग दिया गया। बैग पाने के बाद बच्चे खुश हो गये। बोले कि अब उनकी पढ़ाई आसान हो जायेगी।बता दे कि मोहनलाल यादव और उसकी पत्नी की मौत कुछ साल पहले हो गई। अपने पीछे पांच बच्चे छोड़ गये है। जिसमें बड़ी बेटी ज्योति यादव, छोटी खुशी और तीन भाई हैं। ज्योति जगेसरगंज के निकट इंटर कालेज में नौ की छात्रा है। बाकी भाई बहन भी पढ़ने जाते हैं। उनकी शिक्षा मुकम्मल हो सके इसके लिए बीबीएफजी प्रयास कर रहा है। रविवार को ग्रुप की तरफ से ज्योति और उसके भाई बहनों को बैग दिया गया। इसके पूर्व रीवर डेल पब्लिक स्कूल में आयोजित फ्री बैग वितरण कार्यक्रम में छात्रों को बच्चा बैंक के सहयोगी जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर मनोज खत्री ने बैग वितरण किया था। कार्यक्रम में अश्विनी केसरवानी, राकेश शर्मा, प्रदीप यादव, वीके तिवारी, मोहम्मद अनीश, दिग्विजय सिंह, रमेश नटराज, अरुण मिश्रा और शनि सरोज आदि लोग मौजूद रहे।
Comments