कांवड़िया जत्थे तथा व्यापारी में कहासुनी,खाकी की सक्रियता से टला बवाल

कांवड़िया जत्थे तथा व्यापारी में कहासुनी,खाकी की सक्रियता से टला बवाल

प्रतापगढ 



18.07.2022




रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी



कांवड़िया जत्थे तथा व्यापारी में कहासुनी, खाकी की सक्रियता से टला बवाल




 प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ धाम से जलाभिषेक कर लौट रहे कांवडियां के एक जत्थे से बाजार के एक व्यापारी से विवाद को लेकर सोमवार को चौक पर थोडी देर के लिए माहौल गर्म हो उठा। हालांकि सूचना मिलते ही चौक पर एसडीएम,सीओ और थाना प्रभारी आननफानन मे पहुंच गये और नेशनल हाइवे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांवडियां श्रद्धालुओं को समझा बुझाकर माहौल शांत करा दिया। प्रतापगढ़ सिटी निवासी धर्मेन्द्र यादव की अगुवाई में कांवडियां संघ का एक जत्था मानिकपुर से गंगा जल लेकर बाबा धाम जलाभिषेक करने गया था। सोमवार को सुबह करीब साढे दस बजे यह जत्था जलाभिषेक कर वापस लौट रहा था। घुइसरनाथ रोड पर चौराहे से करीब तीन सौ मीटर पहले एक इलेक्ट्रानिक की दुकान पर खडी बाइक से कांवडियों से भरे तिपहिया वाहन की हल्की टकराहट हो गयी। इस पर वहां मौजूद व्यापारी विपिन कनौजिया से कांवडियों की कहासुनी होने लगी। इस पर नाराज कांवडियों ने विपिन को दौडा लिया। विपिन भागकर बगल के एक साउण्ड सिस्टम की दुकान पर पहुंच गया। साउण्ड सिस्टम की दुकान पर मौजूद एक कर्मी जीतलाल सोनी से भी कांवडिया भिड गये। दुकान में रखे कुछ पुराने तथा नये साउण्ड सिस्टम मे गुस्साये कांवडियो ने नुकसान भी पहुंचाया। इसके बाद नाराज कांवडिया चौराहे पर आ गये। चौक पर करीब आधे घण्टे तक कांवडियों की नाराजगी के चलते नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति दिखी। इस दौरान कांवडिया समूह तथा अफसरों मे हो रही बातचीत को लेकर काफी भीड भी जमा हो गयी। यहां कांवडियो ने अन्य कांवडियो को लेकर गुजरने वाले वाहनो को रूकवाकर थोडी देर के लिए जाम लगा दिया। सूचना पर लालगंज प्रभारी कमलेश पाल आननफानन मे चौक आ पहुंचे। तब तक जानकारी मिलने पर सीओ रामसूरत सोनकर व एसडीएम सौम्य मिश्र भी चौराहे पर पहुंच गये। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कांवडियों को समझा बुझाकर उन्हें अपने गंतव्य भेजवा दिया। इधर पुलिस मामले की हकीकत खंगालने के लिए जीतलाल सोनी व विपिन कनौजिया को अपने साथ कोतवाली ले आयी। यहां पूरी बात समझ मे आने के बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को समझा बुझाकर भेज दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की घटना को लेकर तुरतफुरत बरती गई सक्रियता से सावन के पहले सोमवार को ही एक बड़ा सरदर्द टल गया। सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि रविवार की शाम से ही सोमवार की शाम तक कांवड यात्रा को लेकर विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किये गये हैं। उन्होंने बताया कि पक्षों मे थोडी कहासुनी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जिससे माहौल शांतिपूर्ण रहा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *