पट्टी क्षेत्र में शांति पूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव कराने की तैयारी तेज

पट्टी क्षेत्र में शांति पूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव कराने की तैयारी तेज

प्रतापगढ 


23.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



पट्टी क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत  चुनाव कराने की तैयारी तेज




 प्रतापगढ जनपद के पट्टी क्षेत्र में 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम डीपी सिंह ने तहसील सभागार में बैठक कर बीते चुनाव में संवेदनशील, अति संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस बूथों के बारे में जानकारी ली। पिछले चुनाव में जिन बूथों पर कोई ना कोई घटना हुई थी उनकी सूची तैयार कर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया। एसडीएम डीपी सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर तहसील क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी तथा पट्टी ,आसपुर देवसरा,बाबा बेलखरनाथ धाम व मंगरौरा विकासखंड के बीडियो के साथ बैठक की। कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव या पंचायत चुनाव में कितने मतदान केंद्रों पर शांति भंग, बवालिया बूथ कैपचरिंग की घटनाएं हुई। इन मतदान केंद्रों के बूथों पर मतदान के समय बवाल, शांति भंग या बूथ कैपचरिंग होने की संभावना है। इस संबंध में संबंधित से जानकारी एकत्र की गई। एसडीएम डीपी सिंह ने थाना प्रभारी से कहा कि क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सतर्क दृष्टि रखी जाए। इसकी सूचना प्रतिदिन कार्यालय में दी जाए। तहसीलदार विनोद गुप्ता, नायब तहसीलदार राज कपूर, पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, तहसील चुनाव कार्यालय के सहायक अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *