अशफाक अहमद को बसपा से टिकट मिलने की खबर से खुशी का माहौल, बधाई देने वालों का लगा तांता

प्रतापगढ
11.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अशफाक अहमद को बसपा से टिकट मिलने की खबर से खुशी का माहौल, बधाई देने वालो का लगा तांता
प्रतापगढ जनपद के विश्वनाथगंज विधानसभा के लोकप्रिय नेता अशफाक अहमद को बहुजन समाज पार्टी का टिकट मिलने की खबर मिलते ही अशफाक अहमद के चाहने वाले और बसपा नेता, कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे, और अशफाक अहमद को बधाई देने वालो का तांता लग गया, लोग कोविड नियम और आचार संहिता का पालन करते हुए कहा कि बसपा नेतृत्व ने अशफाक अहमद पर विश्वास कर टिकट दिया है यह काबिलेतारीफ है,जगह-जगह पर अशफाक अहमद का स्वागत और अभिनंदन गया।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का टिकट बहुजन समाज पार्टी से होने के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।जगह जगह चौराहे चौराहे हर जगह हर समाज के लोग आचार संहिता का उल्लंघन ना करते हुए अशफाक अहमद का स्वागत एवं अभिनंदन किए।उसी क्रम में कटरा गुलाब सिंह में दावत में शरीक हुए अशफाक अहमद साथ में आए नवापुर में जनसंपर्क हुआ रामपुर बाजार में जनसंपर्क हुआ ग्राम सभा पुरैला में मिट्टी मे शरीक हुए।इसी क्रम में मांधाता बाजार में जनसंपर्क हुआ।साथ में आए गणमान्य लोग केडी गौतम प्रधान आबिद अली शाकिर अली राजकुमार पटेल सत्येंद्र पटेल शिव कुमार पटेल राजकुमार यादव खलील प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।मीडिया प्रभारी विमलेश सिंह सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
Comments