पट्टी में हुए बसकाली देवी हत्या काण्ड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला के पति ने ही की थी हत्या

पट्टी में हुए बसकाली देवी हत्या काण्ड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला के पति ने ही की थी हत्या

प्रतापगढ 


14.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



पट्टी में हुए बसकाली देवी हत्याकाण्ड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,महिला के पति ने ही की थी हत्या, 



पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना पट्टी पुलिस को दिनांक 28.01.2021 को थानाक्षेत्र पट्टी में हुए बसकाली देवी हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुये घटना से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण---01.झुन्नीलाल प्रजापति पुत्र स्व0 मकदूम प्रजापति नि0 गोबिन्दपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ।02. अजय प्रजापति पुत्र विजय प्रजापति नि0 गोबिन्दपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ। 

03. प्रदीप कुमार प्रजापति उर्फ अनिल पुत्र मोहनलाल प्रजापति नि0 गोबिन्दपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ। 04. विजय कुमार पुत्र झुन्नीलाल प्रजापति नि0 गोबिन्दपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ।  

दिनांक 28.01.2021 को थानाक्षेत्र पट्टी के पहलमापुर नहर के पास एक महिला बसकाली देवी उम्र लगभग 65 वर्ष का शव पाया गया था। इस सम्बन्ध में मृतका के पति वादी झुन्नीलाल प्रजापति पुत्र स्व0 मकदूम प्रजापति नि0 गोबिन्दपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ द्वारा दिनांक 28.01.2020 को ही सुबह थाना पट्टी पर अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर मु0अ0सं0 22/21 धारा 302, 201 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना पट्टी पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी तथा क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री प्रभात कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पट्टी द्वारा साक्ष्य संकलन/सुरागरसी-पतारसी की जा रही थी। विवेचना के दौरान संकलित किये गये तथ्यों/साक्ष्यों के आधार अभियुक्तगण झुन्नीलाल प्रजापति, अजय प्रजापति, प्रदीप कुमार प्रजापति उर्फ अनिल व विजय कुमार प्रजापति का नाम प्रकाश में आया। प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार सम्भावित स्थानों पर चेकिंग/तलाशी/दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 14.02.2021 को प्रभारी निरीक्षक पट्टी श्री नरेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र पट्टी के भरोखन नहर पुलिया के पास से प्रकाश में आये चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त झुन्नीलाल प्रजापति ने बताया कि मैने दो शादियां की थी, मेरी पहली पत्नी से एक लड़का विजय कुमार प्रजापति है, मेरी दूसरी पत्नी बसकाली देवी से कोई संतान नही है। रेडीगारापुर प्राइमरी स्कूल के पास मेरी फर्नीचर की दुकान है जहां पर मै अपनी पत्नी बसकाली देवी के साथ रहता था। मेरी पत्नी बसकाली देवी मुझसे आये दिन घरेलू बातों को लेकर झगड़ा किया करती थी जिससे घर में कलह बनी रहती थी। दिनांक 27.01.2021 को भी बसकाली देवी ने मुझसे झगड़ा किया तथा खाना भी नही बनाई, इन्ही बातों से गुस्से में आकर रात्रि में मैने अपनी पत्नी बसकाली देवी को गला दबा कर मार डाला तथा अपने पुत्र विजय कुमार, नाती अजय कुमार व मेरे भतीजे का लड़का प्रदीप कुमार प्रजापति उर्फ अनिल के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। मेरे भतीजे का लड़का प्रदीप कुमार प्रजापति उर्फ अनिल व नाती अजय कुमार प्रजापति द्वारा शव को मोटर साइकिल पर बैठने की मुद्रा में बीच में रख लिया गया तथा मेरा पुत्र विजय कुमार प्रजापति एक अन्य मोटर साइकिल से साथ जाकर पहलमापुर नहर फाटक के आगे नहर की दूसरी पटरी पर शव को फेंक दिया तथा बसकाली देवी के साल व चप्पलों को वहीं रास्ते में फेंक आये। इसके बाद पूर्व योजना के अनुसार हम लोगों ने पुलिस को गुमराह करने के लिये बसकाली देवी के अपहरण की झूठी सूचना डायल 112 पर व आसपास के लोगों को दी तथा सोशल मीडिया पर भी अपहरण की झूठी खबर चलवाई।जब हम लोगों को यह पता चला कि पुलिस को यह जानकारी हो चुकी है कि हम लोगों द्वारा ही बसकाली देवी की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था तो पुलिस से बचने के लिये हम लोग भागने की फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *