"माँ सरस्वती " की आराधना आराधना कर श्रद्धापूर्वक मनाई गयी बसंत पंचमी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 February, 2021 16:46
- 442

प्रतापगढ
16.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
"माँ सरस्वती" की आराधना कर श्रद्धापूर्वक मनाई गई बसंत पंचमी
प्रतापगढ़ जनपद के बिहार क्षेत्र के मीरा देवी इण्टर कॉलेज देवरपट्टी(लोदीपुर)बिहार में वसन्त पंचमी के दिन विद्या-बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की श्रद्धा-निष्ठा से पूजा हुई।
पूजन-अर्चन के बाद छात्र-छात्राओं ने भक्तिमय-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौज़ूद लोगों का मनमोह लिया।
कॉलेज प्रबन्धक-पण्डित रामकृष्ण त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समाज की बेहतरी एवं ख़ुशहाली के लिए प्रार्थना किया।......।।
प्रधानाचार्य-संजय त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को वसन्त-पंचमी पर्व की महत्ता के बारें में विस्तार से बताया।इस दौरान पण्डित आदित्य नारायण इण्टर कॉलेज बेंधन गोपालपुर के प्रधानाचार्य-अरविन्द कुमार शुक्ला,समाजसेवी-मनोज मिश्रा,बिहार-व्यापार मण्डल महामन्त्री-आर.के.त्रिपाठी,शिखा त्रिपाठी,सरिता,अनामिका,सोनी,रामकुमार,श्यामलाल,रमेश कुमार,शिवमूर्ति,अजय त्रिपाठी,सागर,देवनाथ,बबलू आदि लोग मौजूद रहे।
Comments