हरदोई जहानीखेडा लोकल बस में बस चालक उडवा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ हरदोई
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
हरदोई जहानीखेडा लोकल बस में बस चालक उडवा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया
हरदोई/ पिहानी
जनपद हरदोई से जहानीखेड़ा लोकल बसों में उभरती है ।भीड़ हर रोज प्रशासन मौन है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आदेशों की उडाई जा रही हैं धज्जियां भारत में इस करोना जैसी घातक बीमारी का नहीं पड़ रहा बस चालकों पर असर जहां सरकार का दावा है एक बस में मात्र 30 ही पैसेंजर बैठ सकते है और लोग पूरी बस खचाखच भर कर चलते हैं हरदोई से जहानीखेड़ा मात्र 40 किलोमीटर है जो रास्ता 1 घंटे की होना चाहिए उसमें पूरे 3 घंटे लेती है लोकल बस पैसेंजर पूछने पर कहते हैं कि रोड खराब है इसलिए समय लगता है पिहानी कोतवाली के थाना इंचार्ज सूर्य प्रकाश शुक्ला के मना करने के बावजूद भी नहीं मानते बस चालक प्रशासन इस पर जल्द से जल्द ध्यान दें वरना हरदोई में करोना मरीजों का आंकड़ा 150 ऊपर हो चुका है हरदोई जिला अधिकारी जी इस पर ध्यान दें वही दूसर तरफ 25 रुपये किराया था परंतु लॉक डाउन में किराया भी बढा दिया गया जो कि अब 40 रुपये लेते है ।
Comments