बरसात ने खोल दी विकास कार्यों की पोल

बरसात ने खोल दी विकास कार्यों की पोल

Prakash prbhaw news

बरसात ने खोल दी विकास कार्यों की पोल

  

मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा


मोहनलालगंज , लखनऊ प्रदेश  सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक कर रही है और दूसरी ओर विकास खंड मोहन लाल गंज में लगने वाली दर्जनों ग्राम पंचायतों में बनी सरकारी नालियों के उफनाने से गलियों में जलभराव हो गया, चोक पड़ी नालियों की ओर इशारा कर साफ सफाई न होने की पोल खोल कर रख दी । मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र पहली ही बारिश ने जिम्मेदारों की लापरवाही से पर्दा उठा के रख दिया ।  मोहनलालगंज , मऊ ,  क्षेत्र के  सिसेंडी , निगोहां , मस्तीपुर , दयालपुर , जबरौली , कुशमौरा ,  अतरौली , नन्दौली , हुलासखेड़ा  गौरा सहित दर्जनों गांवों  में जलभराव होने से गलियों में लोगो का चलना , निकलना दूभर हो गया । इतना ही नही चोक पड़े नालों के कारण जलनिकासी न होने से लोगो के घरो के भीतर पानी भर गया । वही ग्रामीण जनता ने ग्राम प्रधानों व सचिवो सहित खण्ड विकास अधिकारी से सवाल पूछने पर मजबूर हो गए कि आखिर कहा चले गए सफाईकर्मी जो गांवो में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिन्हें अच्छा सफाई कर्मी का लिबास पहनाकर सम्मानित किया गया था । फिर जल भराव पहली ही बरसात में सरकारी अमले पर सवाल खड़े कर दिए। गांवो में बनी सरकारी नाली व नालों के चोक होने के कारण बरसात का पानी लोगो के घरो मे घुस रहा है इतना ही नही गांवो की गलियों में बनी सी सी सडको, खड़ंजों व पक्की सड़को के ऊपर से पानी वह रहा है और जलभराव होने से ग्रामीण जनता  त्रस्त हो चुकी है। आखिर कब होगी चोक हुई नालियों की साफ सफाई अभी तो बरसात शुरू हुई है। और पहली ही  जोरदार बारिश ने साफ सफाई की बदहाली को उजागर करके रख दिया और गांवो कि गलियों में घुटनो तक भरा पानी खुद अपने आप मे एक गवाह है और वजह भी सामने है कि जिम्मेदारों से जब ग्रामीण जनता ने इस विषय मे पूछा तो जिम्मेदारों ने वही रटा रटाया जवाब दिया  कि चोक पड़ी नाली नालों की साफ सफाई सफाईकर्मियों को भेजकर जल्द कराई जाएगी ताकि सार्वजनिक जगहों सहित गांव की गलियों में जलभराव की समस्या दूर हो सके । ग्रामीण जनता की माने तो आखिर कब होगी चोक पड़े नालों नाली की समस्या का समाधान जनता इंतजार में हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *