हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बारवफात का त्यौहार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 09/10/2022
रिपोर्ट मुकेश कुमार
बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बारवफात का त्यौहार
चायल तहसील के अंतर्गत आज आलम चन्द्र हर्रायपुर व छीतापुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारावफात का जुलूस निकाला गया। बताते चले कि बारा वफात का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
आलमचन्द्र से जुलूस निकालकर हर्रायपुर चौराहा घुमाते हुए फिर सुन्नी रज़ा जामा मस्जिद पहुंचे वहाँ से उठकर अपने कदीमी रास्तों से होते हुए व नात शरीफ पढ़ते हुए आलम चंद गाँव घुमाया फिर वहाँ से नात शरीफ पढ़ते हुए तथा अल्लाहु अकबर का नारा लगाते हुए सुन्नी रज़ा जामा मस्जिद पहुंचे।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बहुत ही शांति के साथ बारा वफात का त्यौहार मनाये। इस मौके पर हर्रायपुर चौकी इंचार्ज राकेश राय आपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
Comments