एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व लूट के 1800/-रु0 बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 June, 2021 19:17
- 501

प्रतापगढ
07.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एक वांछित अभिुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व लूट के 1,800/- रू0 बरामद
दिनांक 29.05.2021 को समय रात्रि करीब 10ः00 बजे रज्जन सोनी(44 वर्ष) पुत्र पन्ना लाल सोनी निवासी खमपुर बुजुर्ग थाना संग्राम पुर जनपद अमेठी तथा अजय कुमार वर्मा (28 वर्ष)पुत्र बुद्धिराम वर्मा निवासी गहरौली थाना कोहंडौर जनपद प्रतापगढ़,ग्राम कीनापुर (ग्राम भंगवा) थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ को रात्रि समय करीब 10ः00 बजे नया माल गोदाम भगवा चुंगी (क्रॉसिंग के पास) प्रतापगढ़ के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिये तथा 22,000/- रू0 लूट लिये। घायल अजय कुमार वर्मा की इलाज के दौरान प्रयागराज में मृत्यु हो गई। इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना 444/21 धारा 394, 307, 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।प्रतापगढ जनपद के थाना कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार राय मय हमराह व स्वाट प्रभारी अमर नाथ राय मय टीम* द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के सैया बांध रेलवे पुल के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त पुनीत प्रजापति पुत्र राजेन्द्र प्रजापति नि0 रंजीतपुर चिलबिला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद अपाचे मोटर साइकिल नं0 एचपी 12 एफ 3949 व घटना से सम्बन्धित लूट के 1,800/- रू0 बरामद किय गया। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. पुनीत प्रजापति पुत्र राजेन्द्र प्रजापति नि0 रंजीतपुर चिलबिला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-0एक अपाचे मोटर साइकिल एचपी 12 एफ 3949 02 1,800/- रू0पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार राय मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़। स्वाट प्रभारी अमर नाथ राय मय स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।
Comments