बरैनी घाट पर कल डूबे हुए बालक का शव आज हुआ बरामद।

प्रकाश प्रभाव न्यूज मिर्जापुर
रिपोर्ट मनोज कुमार
बरैनी घाट पर कल डूबे हुए बालक का शव आज हुआ बरामद।
मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरैनी गांव के गंगा घाट पर कल स्नान करते हुए गहरे पानी में जाने से शिवम् यादव पुत्र श्रीधर यादव डूब गया था ।
थाना प्रशासन कछवा बाज़ार गोताखोरों की मदद से शव की तलाश में लगी हुई थी जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ टीम की भी मदद ली गई काफी कड़ी मशक्कत के बाद डूबे हुए बालक शिवम् यादव का शव आज शाम लगभग 5 बजे बरामद हुआ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
Comments