राजधानी से सटे बाराबंकी जिले मे फैला अवैध नर्सिंग होम का कारोबार
Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
राजधानी से सटे बाराबंकी जिले मे फैला अवैध नर्सिंग होम का कारोबार |
लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले मे अवैध नर्सिंग होम और अस्पतालों का कारोबार फल फूल रहा है मानको को ताक पर रख कर ये नर्सिंग होम जम कर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है | सूत्रों की माने तो इन नर्सिंग होम और अस्पतालों के पास ना ही फायर डिपार्टमेंट की एन ओ सी है और नहीं मेडिकल स्टाफ | हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्यू की इन अस्पतालों ने कागजो मे तो मेडिकल स्टॉफ की परिपूर्णता दर्शायी है लेकिन यदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो द्वारा औचक निरीक्षण किया जाए तो तस्वीर पानी की तरह साफ हो जायेगी | इन डग्गामार अस्पतालों के ऊपर जहां बाराबंकी का स्वास्थ्य महकमा मेहरबान है तो वही इनको कुछ फ़ट्टेबाज़ पत्रकारों का संरक्षण भी प्राप्त है | बतौर सूत्र इसकी एक बानगी बाराबंकी के गयास नगर ( कार्तिक विहार ) स्थित वर्तिका नर्सिंग होम मे देखने को मिलती जहां मानको को ताक पर रख कर जच्चा बच्चा केंद्र चलाया जा रहा है यहाँ नॉन मेडिकल स्टाफ के द्वारा धड्ड्ले से लोगो का इलाज़ किया जा रहा है | ऐसे मे सवाल ये उठता है की अगर इन अपरिपक्व लोगो के द्वारा मरीजो की देखभाल और उनका इलाज़ करते समय कोई मासूम अगर अपनी जान से हाथ धो बैठता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ?
Comments