01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
21.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जनपद के थाना कन्धई से प्रभारी निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह मय हमराह* द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के इटवा बाजार के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 122/21 धारा 147, 148, 149, 395, 397, 332, 353, 504, 506, 427, 336, 307, 412, 34 भादवि, 7 सीएलए एक्ट व धारा 131, 132(3), 135(क) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त फिरोज अली पुत्र आबिद अली नि0 कहेनिया उतरास थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-01. फिरोज अली पुत्र आबिद अली नि0 कहेनिया उतरास थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ।पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह मय हमराह थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
Comments