जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ 


10.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न



जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में बैंकों की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन योजना, शासकीय योजनाओं में विगत माह तक प्रगति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वार्षिक ऋण वर्ष 2020-21 की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और पीओ डूडा, नगर पालिका/नगर पंचायत ईओ और बैकों के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि आपस में समन्वय बनाकर रेहड़ी, ठेला व पटरी दुकानदारों को अधिक से अधिक पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिलाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि जहां पर पटरी दुकानदार अधिक संख्या में दुकाने लगाते हो वहां पर कैम्प लगाकर लोगों को लाभान्वित किया जाये। इसी प्रकार बैठक में समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि ऋण हेतु 890 आवेदन पत्र विभिन्न विकास खण्डों से प्राप्त हुये है, बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करने में शिथिलता बरती जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदन पत्रों के स्क्रीनिंग कर जांच कर ली जाये कि जो आवेदन पत्र प्राप्त हुये है वह ऋण हेतु पात्र है अथवा नही, उसके बाद ही आवेदन पत्र ऋण हेतु अग्रसारित किया जाये। पशुपालन विभाग के तहत केसीसी लोन के सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि पशुपालन के लिये केसीसी लोन हेतु बैंकों द्वारा हीला-हवाली की जाती है और लाभार्थियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकत्साधिकारी को निर्देशित किया कि केसीसी लोन पशुपालन हेतु कितने आवेदन पत्र प्राप्त हुये और कितने को स्वीकृति प्रदान की गयी और कितने अस्वीकृत किये गये के सम्बन्ध में पूरा डाटा तैयार कर प्रस्तुत किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकों के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये और ऋण हेतु आवेदन करने वाले पात्र व्यक्ति अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं बैंक समन्वयकों को निर्देश दिया कि शासन की बैंक वित्त पोषित सभी योजनायें गरीब और जरूरत मंदों के लिये है तथा रोजगार देने के लिये, इसलिये इन योजनाओं के अन्तर्गत पत्रावलियों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी शर्मा, जिला विकास अधिकारी ओपी मिश्रा, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक अनिल कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी व बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *