बैंक कर्मचारी यूनाइटेड फोरम के आह्वान पर हड़ताल पर रहे बैंक कर्मचारी

बैंक कर्मचारी यूनाइटेड फोरम के आह्वान पर हड़ताल पर रहे बैंक कर्मचारी

प्रतापगढ 


15.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



बैंक कर्मचारी यूनाइटेड फोरम के आह्वान पर हड़ताल पर रहे बैंक कर्मचारी 



यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन  के आवाहन पर आज 15 मार्च 2021 को प्रतापगढ़ में बैंकों के समस्त कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर रहे। इस अवसर पर भंगवा की चुंगी पर स्थित बैंक आफ इण्डिया  की प्रमुख शाखा के सामने सभी एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन व सभा किए।यह राष्ट्रीय हड़ताल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के निजीकरण करने की घोषणा और प्रति गामी बैंकिंग सुधारों के विरोध में की गई। सरकारी बैंकों का निजीकरण पूर्ण रूप से जन विरोधी आर्थिक नीति का परिचायक है। इससे बैंक कर्मचारी अत्यंत आक्रोश में हैं ।निजी बैंकों में जमा जनता का धन तुलनात्मक दृष्टि से अधिक जोखिम भरा होगा और पूर्ण रुप से पूंजीपतियों के हाथ में होगा जो कारपोरेट बैंकों से हजारों करोड़ रुपया कर्ज लेकर उसे चुकता नहीं कर रहे हैं वही जनता के जमा धन की मालिक बन जाएंगे और मनमानी तरीके से दुरुपयोग करते हुए उसका लाभ उठाएंगे।कृषि कर्ज प्राथमिक क्षेत्र के कर्ज छोटे मध्यम आकार के उद्योगों व्यापारियों को कर्ज मिलने में कठिनाई होगी और अधिक महंगी हो जाएगी।लघु बचत योजनाओं में ब्याज में कमी सेवानिवृत्त नागरिकों पेंशन पानी वालों की आय मैंकमी तथा छात्रों के लिए शिक्षा का कर्ज कम हो जाएगा निजी बैंक हो जाने से स्थाई रोजगार में कमी होगी अनुबंध नौकरियों को बढ़ावा मिलेगा कर्मचारियों की सेवा पर हमले पर जाएंगे।सभा की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश बैंक इम्प्लाईज यूनियन के प्रतापगढ़ के अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने किया सभा को केनरा बैंक के अमरजीत पंजाब नेशनल बैंक  के एस एस दुबे, बैंक आफ बड़ौदा के  रोहित मिश्रा नीलेश चम यूनियन बैंक  के दामोदर प्रसाद ग्रामीण बैंक abp पाखी bank of india के संजय यादव स्टेट बैंक एक रमेश मिश्रा तथा प्रमुख रुप से जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा ने संबोधित किया सभा में पंजाब नेशनल बैंक के साथ ही तरुण कुमार गोविंदा देवेंद्र कुमार के एन यादव अनुराग दुबे बैंक का बड़ौदा के भूपेंद्र सिंह सचिन मिस बैंक ऑफ इंडिया के जगत नारायण अवनी सिंह अश्विनी कुमार भारतीय स्टेट बैंक के सुशील कुमार प्रवीण कुमार अनिल कुमार यूनियन बैंक के सत्य प्रकाश श्रीवास्तव श्री चंद विश्वकर्मा यूको बैंक के निशांत सिंह राजीव कुमार सेंट्रल बैंक के गौरव वत्स इंडियन ओवरसीज बैंक के सुजीत यादव इंडियन बैंक के एस एस पांडे समेत लगभग 70 से अधिक लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर भारत सरकार की बुद्धि शुद्धता के लिए भी हवन किया गया कल दिनांक 16 मार्च को भी हड़ताल रहेगी और सभी बैंक के बंद रहेंगे।प्रेषक नरेंद्र प्रसाद मिश्र संयोजक यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस प्रतापगढ़ इकाई उत्तर प्रदेश

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *