स्ट्रीट वेंडर के लिए बैंक ऑफ इंडिया ने एक प्रोग्राम का आयोजन किया

स्ट्रीट वेंडर के लिए बैंक ऑफ इंडिया ने एक प्रोग्राम का आयोजन किया

PPN NEWS

लखनऊ 06 फरवरी 2024

स्ट्रीट वेंडर के लिए बैंक ऑफ इंडिया ने एक प्रोग्राम का आयोजन किया

   बैंक ऑफ इंडिया अग्रणी जिला प्रबन्धक लखनऊ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश पर अग्रणी जिला प्रबन्धक लखनऊ के तत्वाधान में सफ़ेद बारादरी क़ैसरबाग के निकट आज स्ट्रीट वेंडर के लिए एक वित्तीय समावेशन का प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में काफी संख्या में लखनऊ नगर के स्ट्रीट वेंडर उपस्थित हुए। 


     कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबन्धक, लखनऊ मनीष पाठक ने की। उन्होने प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना की विस्तार से चर्चा की एवं इसकी मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला। 


     इस कार्यक्रम में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से शांभवी फरतियाल, विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उपस्थित जनसमूह को साइबर अपराध से संबन्धित जानकारी देकर लोगों को सचेत रहने का संदेश दिया। 


       कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय के वित्तीय समावेशन के मुख्य परामर्श दाता राजेश कुमार ने उपस्थित लोगों को बैंक द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा अटल पेन्शन योजना, प्रधान मंत्री जन सुरक्षा योजन एवं प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना की विस्तार से चर्चा की एवं लोगों को इन योजनाओं से जुड़ कर इनसे होने वाले लाभ उठाने की सलाह दी।


     उपस्थित वेंडर्स को डिजिटल माध्यम से लेन देन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और इसके लाभ भी बताए गए। बहुत से वेंडर अपना QR Code सभा में प्रदर्शित भी किया। 


कार्यक्रम का विशेष आकर्षण श्रोताओं के बीच बैंकिंग से संबन्धित क्वीज़ प्रतियोगिता रही जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।


      कार्यक्रर्म में कुछ वेंडर भाई बहनो ने प्रधान मंत्री स्वनिधि से हुए लाभ की सफलता की कहानी को बताया कि  इस योजना से उन्हे कैसे और कितना लाभ मिला तथा अब वे सरकार एवं बैंक से और क्या सहायता की अपेक्षा रखते हैं। 


      इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लखनऊ नगर में स्ट्रीट वेंडर के उत्थान के लिए काम करने वाले एनजीओ अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के विजय सिंह गौतम, नगर प्रबन्धक एवं उनकी टीम एवं CFL के लालजी अर्कवंशी एवं सुरेश यादव समेत सभी टीम सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *