तकनीकी खराबी के कारण कार्य बाधित, चार दिनों से बैंक में लटक रहा ताला
तकनीकी खराबी के कारण कार्य बाधित, चार दिनों से बैंक में लटक रहा ताला
रिपोर्ट विशाल अवस्थी
एटीएम भी है बंद, खाते में लेनदेन के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण
विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के गिरिजापुरी कालोनी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में तकनीकी खराबी के कारण पिछले चार दिनों से बैंक कार्य पूरी तरह बाधित है और एटीएम में भी ताला लटक रहा ।
सुजौली क्षेत्र के सिचाई कालोनी गिरिजापुरी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में कारीकोट और आम्बा न्याय पंचायत के हजारों खाताधारकों का लेनदेन व बैंक से जुड़े कई आवश्यक कार्य पिछले चार दिनों से पूरी तरह बाधित है ।
सोमवार से बैंक में ताला लटकता देख खाताधारक निराश होकर अपने घरों को वापस लौटने पर मजबूर हैं । क्षेत्र के खाताधारकों में अब्दुल सलीम , राजेश कुमार , संदीप मित्तल , मनीष जायसवाल , प्रफुल्ल जायसवाल , धीरज तिवारी आदि ने बताया की सोमवार से बैंक में किसी प्रकार का लेनदेन नही हो पा रहा है एटीएम भी बंद है जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं ।
इस मामले में शाखा प्रबंधक सतीश कुमार वर्मा का कहना है कि बैंक में कनेक्टिविटी दिक्कत आ रही है जिसके कारण कोई भी सिस्टम काम नही कर रहा है । कनेक्टिविटी डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है अगले सोमवार तक बैंक सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है ।
Comments