आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही सड़क पर फर्राटा भरते नजर आने लगे ओवरलोड बालू लदे ट्रक

आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही सड़क पर फर्राटा भरते नजर आने लगे ओवरलोड बालू लदे ट्रक

crime news apradh samachar

PPN NEWS

प्रतापगढ 

14.02.2022

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही सड़क पर फर्राटा भरते नज़र आने लगे ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर


प्रतापगढ।आदर्श चुनाव आचार्य संहिता समाप्त होते ही अवैध कार्यों में बाढ आ गयी है।प्रतापगढ जनपद के दुर्घटना बाहुल्य इलाक़ों  में ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क पर  खड़ीकर गाड़ी की सीट पर सोते हुए नज़र आते हैं ट्रैक्टर चालक।बालू माफियाओं को नहीं रहा शासन व प्रशासन का भय...सैकड़ों की संख्या में अवैध ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली  प्रतापगढ जनपद के सभी  थाना क्षेत्रों में दौड़ते नज़र आते हैं।


मज़े की बात यह है कि अधिकतर चालकों के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाने का लाइसेंस भी नहीं होता और कुछ तो नाबालिग चालक ही गाड़ी लेकर फर्राटा भरते सड़क पर नजर आते हैं,बावजूद इसके इनपर न तो खनन विभाग,राजस्व विभाग और न ही पुलिस प्रशासन की नज़र पड़ती है।


बड़ा सवाल- आख़िर ऐसी क्या मजबूरी है कि खनन माफियाओं के आगे प्रतापगढ का प्रशासन हांफता नज़र आ रहा है?या फिर किसी बड़ी व अप्रिय घटना का इंतज़ार कर रहा है?अब देखने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन अपनी कुम्भकर्णी नींद से कब जागता है और ऐसे क़ानून व नियम को ताक पर रखने वाले अवैध कार्यों को करने वाले लोगों पर कार्यवाही कब करता है?

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *