आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही सड़क पर फर्राटा भरते नजर आने लगे ओवरलोड बालू लदे ट्रक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 March, 2022 23:10
- 568

crime news apradh samachar
PPN NEWS
14.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही सड़क पर फर्राटा भरते नज़र आने लगे ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर
प्रतापगढ।आदर्श चुनाव आचार्य संहिता समाप्त होते ही अवैध कार्यों में बाढ आ गयी है।प्रतापगढ जनपद के दुर्घटना बाहुल्य इलाक़ों में ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क पर खड़ीकर गाड़ी की सीट पर सोते हुए नज़र आते हैं ट्रैक्टर चालक।बालू माफियाओं को नहीं रहा शासन व प्रशासन का भय...सैकड़ों की संख्या में अवैध ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली प्रतापगढ जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में दौड़ते नज़र आते हैं।
मज़े की बात यह है कि अधिकतर चालकों के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाने का लाइसेंस भी नहीं होता और कुछ तो नाबालिग चालक ही गाड़ी लेकर फर्राटा भरते सड़क पर नजर आते हैं,बावजूद इसके इनपर न तो खनन विभाग,राजस्व विभाग और न ही पुलिस प्रशासन की नज़र पड़ती है।
बड़ा सवाल- आख़िर ऐसी क्या मजबूरी है कि खनन माफियाओं के आगे प्रतापगढ का प्रशासन हांफता नज़र आ रहा है?या फिर किसी बड़ी व अप्रिय घटना का इंतज़ार कर रहा है?अब देखने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन अपनी कुम्भकर्णी नींद से कब जागता है और ऐसे क़ानून व नियम को ताक पर रखने वाले अवैध कार्यों को करने वाले लोगों पर कार्यवाही कब करता है?
Comments