नियम कानून दर किनार, बीच नदी से हो रहा अवैध बालू खनन

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी 30 अक्तूबर 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
नियम कानून दर किनार, बीच नदी से हो रहा अवैध बालू खनन
यमुना नदी से बालू के अवैध खनन को रोकने में खनन विभाग के जिम्मेदार हुए बेबस
पिपरी कौशांबी यमुना नदी के घाट पर अवैध बालू खनन के मामले में खनन अधिकारी पूरी तरह से फेल हो चुके हैं यमुना नदी के जिस घाट पर जब मर्जी हुई तो बालू माफिया अवैध खनन में जुट जाते हैं बार-बार शिकायत के बाद भी यमुना नदी से अवैध खनन बंद नहीं हो रहा है निर्धारित स्थान पर खनन की बात तो छोड़िए यमुना नदी तराई की पूरी बेल्ट को बालू माफिया खनन कर रहे हैं इतना ही नहीं बीच नदी के पानी से बालू खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है फिर भी यमुना नदी की जलधारा के बीच से बालू का खनन माफियाओं द्वारा बराबर किया जाता है शिकायत के बाद खनन और पुलिस विभाग के अधिकारी लुका छुपी का खेल माफियाओ के साथ खेलते हैं और आला अधिकारियों को गुमराह कर खनन बंद करने की सूचना देकर फिर खनन शुरू करा देते हैं खनन विभाग का यह खेल में कई वर्षों से बेखौफ तरीके से जिले में चल रहा है।
ताजा मामला चायल तहसील क्षेत्र के थाना पिपरी अंतर्गत पुलिस चौकी लोधौर के ग्राम सेवढ़ा के तकिया में यमुना नदी के बीच जलधारा से अवैध बालू खनन का मामला है यमुना नदी के बीच जलधारा से प्रतिदिन बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जाता है बार-बार शिकायत के बाद खनन अधिकारी इस अवैध खनन से इंकार कर रहे हैं इससे उनकी मंशा भी सवालों के घेरे में है दिनदहाड़े खनन माफिया बालू गिरवा रहे हैं और रात के अंधेरे में ट्रैक्टर डंपर आदि से बालू बाहत निकालते हैं खनन माफिया और बालू अधिकारियों के इस गठजोड़ पर आला अधिकारियों ने जांच कराई तो खनन अधिकारी का बदनुमा चेहरा उजागर होगा।
Comments