स्वस्थ बाल बालिका स्पर्धा का 21 मार्च से 27 मार्च तक होगा आयोजन-- जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 March, 2022 22:39
- 496

प्रतापगढ
16.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्वस्थ बाल बालिका स्पर्धा का 21 मार्च से 27 मार्च तक होगा आयोजन-जिलाधिकारी
प्रतापगढ।जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि जनपद में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ‘‘स्वस्थ बाल बालिका स्पर्धा’’ आयोजित किये जायेगें। उन्होने बताया है कि स्वस्थ्य बच्चे की पहचान करते हुये उसको एवं उसके परिवार को सम्मानित करते हुये अपने बच्चे के पोषण स्तर के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाने एवं व्यवहार परिवर्तन करने की दिशा में यह कार्यक्रम प्रभावी सिद्ध होगा। यह कार्यक्रम जनपद में 21 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का लम्बाई/ऊंचाई की माप लेते हुये उनमें व्याप्त कुपोषण यथा-नाटापन, दुबलापन एवं कम वजन के बच्चे की पहचान करते हुये डेटाबेस तैयार किया जायेगा तथा समयान्तर्गत उपचार हेतु सम्बन्धित विभागों को संदर्भित किया जायेगा। 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाया जायेगा। स्वस्थ्य बच्चे पर कुपोषित बच्चे की तुलना में ज्यादा ध्यान दिया जायेगा। समुदाय का बच्चे के स्वास्थ्य एवं पोषण को भावनात्मक स्तर से जोड़ना तथा समुदाय को स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जागरूक किया जायेगा। समुदाय में अभिभावकों के मध्य अपने बच्चों को स्वस्थ एवं सुपोषित रखने हेतु प्रतिस्पर्धात्मक महौल तैयार किया जायेगा। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की सेवाओं को प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि लायी जायेगी। बच्चों की वृद्धि एवं विकास की निरन्तर निगरानी करते हुये समय से कुपोषण की पहचान कर तथा समयान्तर्गत हस्तक्षेप करते हुये कुपोषण को दूर भगाना है। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वस्थ बाल बालिका स्पर्धा कार्यक्रमों को नियमानुसार सम्पादित कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।
Comments