पलकों में आकाश संग्रह से सम्मानित की गयी बालिकाए

पलकों में आकाश संग्रह से सम्मानित की गयी बालिकाए

प्रतापगढ 

07.11.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

पलकों में आकाश संग्रह से सम्मानित की गईं बालिकाएं

सृजना साहित्यिक संस्था उ. प्र. के तत्वावधान में मिशन शक्ति के अन्तर्गत एक शाम ज्योति त्रिपाठी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरस कुटीर प्रतापगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं के मध्य मेरा जीवन,मेरा मकसद विषय में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रतियोगिता की प्रतिभागियों का माल्यार्पण कर उन्हें ज्योति त्रिपाठी द्वारा लिखित काव्य संग्रह पलकों में आकाश देकर सम्मानित किया गया ।

गौरतलब है कि ज्योति त्रिपाठी अभिनीत फिल्म भुतहा 9 नवंबर 2020 को ओ०टी०टी० प्लेटफॉर्म मूवीज - हाथ में सिनेमा हाल पर रिलीज हो रही है।यह विश्व की पहली एकल कैरेक्टर फिल्म है।फिल्म की समयावधि 1घंटे 40 मिनट है। रूपेश कुमार सिंह निर्देशित यह फिल्म एक जर्नलिस्ट लडकी की कहानी पर आधारित है।

कार्यक्रम के आरंभ में महामानव भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रमुख साहित्यकार डा. दयाराम मौर्य 'रत्न' ने बालिकाओं को मिशन शक्ति के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें ज्योति त्रिपाठी के संघर्ष से प्रेरित होकर अपने आपको हर क्षेत्र में मजबूती से आगे लाने और अपना एवं परिवार का नाम रोशन करने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी रोशनलाल ऊमर वैश्य ने कहा कि बालिकाओं में असीम शक्ति होती है।

लगन और मेहनत से कोशिश करके हर लडकी ज्योति त्रिपाठी की तरह सफल होकर पूरे देश में नाम कमा सकती है। विशिष्ट अतिथि अम्मा साहेब ट्रस्ट के ट्रस्टी आनंद मोहन ओझा ने कहा- बेटियों में अपार शक्ति एवं संभावनाएं होती हैं।अतः आप सभी स्वयं को हर क्षेत्र में बेहतर करने हेतु तैयार करें।ज्योति त्रिपाठी सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं।

चार कहानी संग्रह के लेखक एवं ज्योति त्रिपाठी के पिता प्रेम कुमार त्रिपाठी 'प्रेम' ने बेटियों के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति को अनिवार्य बताते हुआ कहा कि ज्योति ने न केवल उनका बल्कि पूरे जनपद का नाम गौरवान्वित किया है।लेखक एवं कार्यक्रम के आयोजक श्रीनाथ मौर्य 'सरस' ने बेटियों से हर क्षेत्र में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि ज्योति ने पूरे देश में बेल्हा का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के संचालक एवं लेखक अनिल कुमार निलय ने कहा कि ज्योति त्रिपाठी का संघर्ष और सफलता हम सभी के लिए नजीर है।भूताहा फिल्म निश्चित रूप से ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करेगी।

कार्यक्रम में शशी मौर्य, माया त्रिपाठी, काजल, ममता, पुष्पा, पूनम, साक्षी, अनीषा, सृष्टि, अंजू, मंजू, पूनम, जितेन्द्र कुमार मौर्य, सिद्धांत शेखर, वैभव कौशल, आदर्श, सूरज, विवेक आदि उपस्थित रहे। सभी ने ज्योति त्रिपाठी की आने वाली फिल्म भूताहा के लिए शुभकामनाएं दी एवं उसकी ऐतिहासिक सफलता की कामना की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *