मिलनसार एवं नेक इंसान थे बालचंद शर्मा-- परशुराम उपाध्याय सुमन
प्रतापगढ
23.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मिलनसार एवं नेक इंसान थे बाल चंद शर्मा---परशुराम उपाध्याय सुमन
सुल्तानपुर जनपद के धनपतगंज ब्लाक स्थित ग्राम खुरमा के मूल निवासी बालचंद्र शर्मा का गत 20 दिसंबर, 2021 सोमवार को प्रातः 4:00 बजे लखनऊ शहर के फतेहगंज नाला मोहल्ले में उनके निवास पर निधन हो गया। वह लगभग 92 वर्ष के थे और कई वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे। अस्वस्थता की हालत में वे कई वर्षों तक पैतृक गांव खुरमा में रहे लेकिन इन दिनों लखनऊ में उनका इलाज चल रहा था।
20 दिसंबर को ही लखनऊ के भैसा कुंड में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी शव यात्रा में भतीजे अत्रि कुमार पाठक, कृष्णा पाठक सहित मोहल्ले के तमाम नागरिक एवं रिश्तेदार, दाह संस्कार में शामिल हुए।उनके सुपुत्र अतुल कुमार शर्मा ने चिता को मुखाग्नि दी।
वकील परिषद प्रतापगढ़ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार पंडित परशुराम उपाध्याय सुमन ने स्व० बालचंद्र शर्मा को बहुत ही मिलनसार, सरल स्वभाव व सहयोगी प्रवृत्ति का नेक इंसान बताया। वे अमीनाबाद स्थित गड़बड़झाला में लंबे अरसे से व्यवसाय करते थे। अस्वस्थता की हालत में उन्होंने अपने व्यवसाय का दायित्व सुपुत्र अतुल कुमार शर्मा को दे दिया था, जिसका वे बखूबी निर्वाह कर रहे हैं।
निधन का समाचार मिलने पर जनपद प्रतापगढ़, एवं लखनऊ के रिश्तेदारों शिक्षाविद भवानी शंकर उपाध्याय, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडेय,सेवानिवृत्त शिक्षक मनो विश्राम मिश्र,वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन, शिक्षक शिवकुमार त्रिपाठी, प्रेमचंद्र मिश्र, दिलीप कुमार त्रिपाठी उर्फ पप्पू,ओम प्रकाश त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, राकेश मिश्र, ललित कुमार उपाध्याय के अलावा परिवार के सदस्यों रामलौट पाठक, रामकुमार पाठक, राम अनुज पाठक एवं विजय कुमार पाठक आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है।

Comments