कछवाँ के बजहा गांव में एक बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मचा कोहराम

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
कछवाँ के बजहा गांव में एक बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मचा कोहराम
मिर्जापुर जिले के कछवां बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बजहा गांव में 11 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मिर्जापुर जिले के थाना क्षेत्र कछवाँ बाजार अंतर्गत बजहा गांव में आज दोपहर एक 11 वर्षीय बालक अंश कुमार पाठक की गले में गमछा का फंदा लगाने की वजह से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जब परिजनों को इसका पता चला तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई परिजनों ने बताया की दोपहर में अंश अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था बाकी घर वाले उक्त कमरे में नही थे बाद में जब परिजन कमरे में गए तो अंश को फंदे से लटका देख परिजनों में हाहाकार मच गया तुरंत परिजनों ने इस मामले की सूचना कछवाँ बाजार थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कछवाँ बाजार अमित कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना प्रभारी कछवां बाजार ने बताया की मृतक अंश कुमार पाठक पुत्र स्व.देवेंद्र पाठक निवासी सिकरा कला थाना विंध्याचल का मूल निवासी है बजहा गांव में अपने बूआ के घर पर रहकर पढ़ाई करता था । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया और मामले के छानबीन में जुट गई।
Comments