हिन्दू जागरण मंच की प्रांतीय बैठक सम्पन्न

हिन्दू जागरण मंच की प्रांतीय बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ 


22.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



हिदू जागरण मंच की प्रांतीय बैठक सम्पन्न




 हिंदू जागरण मंच की प्रांतीय बैठक जिला मुख्यालय प्रतापगढ़  के शिवम पैलेस  के अष्टभुजा नगर में हुई ।बैठक में मुख्य अतिथि में रूप में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष काशी प्रांत दिनेश नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथिके रूप में  प्रांतीय महामंत्री  गौरीश सिंह मौजूद रहे।जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने सभी जिलों के हिदू जागरण मंच के लोगों से  आगामी चार अप्रैल को विश्व संवाद स्थल लखनऊ में  8:00 बजे से होने वाली बैठक में सम्मिलित होने की अपील की। बैठक में जन समस्याओं को लेकर के चर्चा हुई। इसी कड़ी में  गाय और गोवंश तथा बेटी बचाओ, बहु ले आओ  पर भी चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की जिस हिंदू भाई का कहीं भी  उत्पीड़न हो रहा हो, उसमें हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता उनका सहयोग शासन से प्रशासन से कराएं।ऊपर भी इन बातों को अवगत कराएं ,जिससे जो हिंदू दबाए जा रहे हो उनका भला हो सके। उनके साथ कंधे से कंधा लगाकर  हिंदू जागरण मंच खड़ा रहे। किसी भी हिंदू के साथ अन्याय ना होने पाए यह सुनिश्चित कराये। किसी भी मंदिर परिसर पर यदि अवैध कब्जा  किया जा रहा है तो उसे शासन की सहायता से रोकें। इसकी सूचना शासन प्रशासन को भी उपलब्ध कराएं।इस मौके परप्रांतीय महामंत्री काशी प्रांत पंकज जी,हिन्दू जागरण मंच के संपर्क प्रमुख काशी प्रांत राजेश तिवारी,जिलाध्यक्ष रमेश प्रताप सिंह,जिला महामंत्री मनीष मारुति,कोषाध्यक्ष शेष नारायण, पंकज पांडे, अमित सिंह, अशोक सिंह आदि लोग  भी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *