पुल के नीचे मिला अज्ञात महिला का शव, नहीं हुई शिनाख्त

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
बहराइच
रिपोर्ट, अबु शहमा
पुल के नीचे मिला अज्ञात महिला का शव, नहीं हुई शिनाख्त
बहराइच हुजूरपुर थाना क्षेत्र में पैना पुल के नीचे सरयू नदी में सोमवार दोपहर में अज्ञात महिला का शव उतराता लोगों ने देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गंडारा के पास सरयू नदी पर पैना पुल स्थित है।
पुल के नीचे नदी में महिला का शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।
इसके बाद आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाई, लेकिन मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की उम्र 28 वर्ष है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के अन्य थानों में फोटो भेज कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
Comments